यात्रा एक ऐसा शब्द है जिसका नाम आते ही एक जगह से दूसरी जगह जाने का एहसास होता है, परन्तु यदि गहराई से सोचा जाए तो हर प्राणी अपनी यात्रा पर है, या यूँ कहा जाए की यात्रा एक प्राणी के जीवन का शाश्वत सत्य है जो कभी रुकता नहीं निरन्तर चलता रहता है, प्राणी के जन्म से लेकर मृत्यु तक की यात्रा लौकिक जीवन की एक पूर्ण यात्रा मानी जाती है। मेरे इस ब्लॉग में मेरे द्वारा की गयी छोटी - छोटी यात्राओं एवं मेरे द्वारा लिखी गई कहानियाँ के संग्रह का प्रयास है www.youtube.com/@Bharatwithhari
शनिवार, 25 जनवरी 2020
मथुरा , भरतपुर , मेंहदीपुर बालाजी , आगरा दर्शन भाग - 6
मथुरा जी से जिस ट्रैन में हम लोगों का आरक्षण था वह करीब तीन घंटे की देरी से आयी, हम लोगों ने अपने अपने बर्थ पर डेरा जमाया और अलार्म लगा कर सो गए, करीब साढ़े तीन बजे ट्रैन बांदीकुई पहुंच गई, शायद कुछ देर पहले वहां बारिश हुई थी जिसके कारन स्टेशन के बाहर थोड़ा पानी लगा था, स्टेशन से बाहर निकल कर हम लोगों ने एक जगह चाय पी उसके बाद एक मार्शल में बैठ कर अपने आराध्य बजरंग बली के धाम मेंहदीपुर बालाजी पहुंच गए, मार्शल से उतरने के बाद एक दो होटल देखा गया लेकिन सही नहीं लगा तो थोड़ा और अंदर गए तो एक धर्मशाला मिला, पता करने पर एक बड़ा कमरा खाली था जिसको हम लोगों ने बुक कर लिया और सामान रखकर नित्यकर्म करने के बाद नहा धोकर बाला जी के दर्शन के लिए निकल लिए, इस समय करीब ६ बज रहे थे, मंदिर के बाहर से ही एक जगह प्रसाद लिया गया और लाइन में लग गए, चूकि ये हम सभी लोगों का बालाजी आने का पहला अवसर था इसलिए बहुत जानकारी नहीं थी, कुछ लोग अपनी मनौती के लिए अरदास एवं सवा मणि भी करा रहे थे, किन्तु हम लोगों पर बजरंगबली की कृपा हमेशा बनी रहती है इसलिए हम लोग सिर्फ दर्शन करने की ही इच्छा से लाइन में लग गए ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
❤️ Love Now Days – एक आधुनिक प्रेमकहानी
❤️ Love Now Days – एक आधुनिक प्रेमकहानी दिल्ली का ठंडा जनवरी महीना था। मेट्रो स्टेशन पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। हर किसी के हाथ में मोबा...
-
यात्रा का दिनाँक 13 अक्टूबर 2017 दोस्तों आज मैं आप लोगों को लखनऊ से नैमिषारायण तक की बाइक यात्रा कराऊंगा जो कि मैंने अपने एक मित्र ...
-
राज और अनु की अधूरी प्रेम कहानी राज , एक लगभग 37 वर्षीय पुरुष , अपनी उम्र से कुछ अधिक थका हुआ और अनुभवों से परिपक्व दिखता था। वह एक छोटे...
-
एक रात का इंतज़ार सर्दियों की एक लंबी रात थी। दिसंबर की हवा में कंपकंपाहट थी , और आसमान में बादल लुका-छिपी खेल रहे थे। शहर का वो छोटा सा र...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें