सोमवार, 2 दिसंबर 2019

मथुरा , भरतपुर , मेंहदीपुर बालाजी , आगरा दर्शन भाग - 4

मथुरा, मेहंदीपुर बालाजी, आगरा यात्रा शुरू से पढ़ने के लिए - यहॉं क्लिक करें 


आज मथुरा में हम लोगों का दूसरा दिन था और आज गोकुल, नंदगाव, वरसाने आदि घूमने  का कार्यक्रम था तो हम लोग सुबह जल्दी उठकर नहा धोकर फ्रेश होने के बाद नीचे सड़क पर आ गए, जैसा की सभी जानते है वहाँ टैक्सी वालों ने हम लोगों को घेर  लिया सभी अपना अपना किराया एवं घूमने का रूट बताने लगे, पहले तो इन तीनों जगहों के लिए 2200 रु मांग रहे थे लेकिन थोड़ी बार्गेनिंग करने पर एक इको  स्पोर्ट गाड़ी वाला 1600 रू में घुमाने  के लिए तैयार हो गया, हम लोगों ने भी देर न करते हुए अपना अपना स्थान ग्रहण कर लिया और अब पहला पड़ाव गोवर्द्धन जी का दर्शन था।

❤️ Love Now Days – एक आधुनिक प्रेमकहानी

   ❤️ Love Now Days – एक आधुनिक प्रेमकहानी दिल्ली का ठंडा जनवरी महीना था। मेट्रो स्टेशन पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। हर किसी के हाथ में मोबा...